कलेक्टर एवं एनएचएआई के सलाहकार ने लंबित भू-अर्जन के अवार्ड एवं भुगतान के संबंध में समीक्षा की
एनएचएआई संबंधी लंबित भू-अर्जन के भुगतान जल्द करने के निर्देश

छतरपुर ज.सं। मंगलवार को छतरपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एनएचएआई भूमि अधिग्रहण सलाहकार एस.एन. रूपला (से.नि. आईएएस) के साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई छतरपुर अंतर्गत पैकेज, भू-अर्जन के अवार्ड आदि की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी सहित समस्त अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे। बैठक में भूमि अधिग्रहण एडवाइजर श्री रूपला ने छतरपुर अंतर्गत की-प्लान इकोनॉमिक कॉरिडोर में 4 पैकेजो की समीक्षा की।
बैठक में भू-अर्जन संबंधी भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए। साथ ही सही खाते में भुगतान हो यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है। इसके अलावा भूमि पोर्टल पर दर्ज कर डिजिटल रिकॉर्ड भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। बिजावर, बक्सवाहा एवं बड़ामलहरा में प्राप्त खाते एवं भुगतान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
सलाहकार एनएचएआई श्री रूपला ने कहा कि सभी एसडीएम पटवारी की बैठक बुलाकर सही बैंक खातों की जानकारी ले। साथ ही सटई घाट से चौका एवं चौका से कैमाहा तक फोरलेन रोड की लंबाई एवं प्रोजेक्ट लागत की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैसवाल ने कहा कि टी.एल. बैठक में प्राथमिकता के साथ अवॉर्ड पारित करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भुगतान की स्थिति की समीक्षा टीएल में करने के निर्देश दिए।