मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

सिंगरौली पुलिस का “सेफ क्लिक – सुरक्षित जीवन” अभियान

साइबर सुरक्षा जागरूकता वीडियो एवं एनीमेशन का प्रसारण किया गया, साइबर अपराध एवं सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई

सिंगरौली। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना महोदय के निर्देशानुसार, प्रदेशव्यापी “सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन” अभियान का शुभारंभ 01 फरवरी, 2025 से किया गया है। यह अभियान 11 फरवरी, 2025 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

दिनांक 03-02-2025 के प्रमुख कार्यक्रम-
1- साइबर सुरक्षा जागरूकता वीडियो एवं एनीमेशन का प्रसारण-
थाना विंध्यनगर एवं थाना बैढ़न पुलिस टीम द्वारा प्रचार वीडियो और साइबर सुरक्षा एनीमेशन/वीडियो के साथ अभियान की शुरुआत की गई। साइबर सुरक्षा और इंटरनेट अपराधों से बचने के लिए वीडियो और एनीमेशन फेसबुक, और व्हाट्सएप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जनता तक पहुंचाए गए। इन वीडियो में साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिससे लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सजग किया गया।2- साइबर अपराध एवं सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं पर थानो में क्विज प्रतियोगिताए आयोजित- अधिकांश थाना/चौकियों में साइबर अपराध, महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं पर जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की । इसके अलावा, असुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराध के परिणामों पर आधारित सच्ची कहानियों को साझा किया गया। यह कहानियां जनता को असुरक्षित इंटरनेट उपयोग के गंभीर परिणामों से अवगत कराने में सहायक रहीं।

थाना क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रम-
थाना विंध्यनगर- डीपीएस विद्यालय, विंध्य नगर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते ने “सेफ क्लिक साइबर जागरूकता” विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव के तरीकों, साइबर अपराध से जुड़ी विषम परिस्थितियों में फंसने पर क्या करें और क्या न करें, इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध से बचाव के संबंध में एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न समूहों जैसे PATHON, C++, MTNL और JAWA ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने क्विज के प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा, दर्शन दीर्घा के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

थाना सरई चौकी निवास- ‘‘सेफ क्लिक साइबर जागरुकता अभियान” अंतर्गत बाबा विश्वनाथ स्कूल निवास में साइबर सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

थाना बैढन- साइबर सुरक्षा अभियान के तहत डिग्री कॉलेज बैढन में साइबर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कर कॉलेज छात्र-छात्राओं को साइबर सम्बंधित फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

थाना नवानगर- साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत थाना नवानगर से बाइक रैली संपूर्ण थाना क्षेत्र में निकाली गई। लाउडस्पीकर के जरिए साइबर जागरूकता का प्रचार-प्रसार कर आम जनता को जागरूक किया गया।
महिला थाना – महिला थाना द्वारा महात्मा गाँधी कॉलेज में सायबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

थाना बरगवां- साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यू रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरगवां में क्विज प्रतियोगिता का आयोजित कराई गई।

थाना मोरवा- थाना मोरवा द्वारा “सेफ क्लिक” अभियान के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पंजरेह में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

थाना गढ़वा- चौकि नौडिहवा में ”सेफ क्लिक साइबर जागरुकता अभियान” अंतर्गत पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल नौडिहवा में साइबर सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर बच्चों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button