छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

सेफ क्लिक” अभियान के दौरान 02 दिनों में पुलिस नें वित्तीय धोखाधड़ी से 26794 लोगों को किया गया जागरूक

छतरपुर। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में चलाये जा रहे 11 दिवसीय दिनांक 1 फरवरी से 11 फरवरी तक “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान विगत 02 दिनों में सागर संभाग में पुलिस द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी डिजिटल अरेस्ट सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु कुल 86 स्थलों पर लगभग 26794 लोगों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया है।

समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान के तहत सागर संभाग के जिला सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं निवाड़ी में साइबर पुलिस एवं सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सुरक्षित जीवन के तहत नगरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र में विद्यालयों हॉस्टलों सार्वजनिक स्थलों में भ्रमण कर साइबर अपराध जैसे वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, महिला संबंधी साइबर अपराध इत्यादि से बचाव हेतु बुजुर्गों, युवकों, युवतियों, छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर जागरूक किया जा रहा है।

सायबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” सुरक्षित क्लिक साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों में इस हेतु पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु एडवाइजरी सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रसारित एवं प्रकाशित की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button