उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सिंगरौली में क्रिटकल केयर हास्पिटल ब्लाक का किया भूमि पूजन

भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल सिंगरौली का कार्य काफी समय से भूमि चयन के कारण लंबित था। जिसको अंतिम रूप देते हुए इसका निर्माण मेडिकल कॉलेज के पास प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह 600 बेड का अस्पताल होगा, जिसे बाद में 100 बेड और बढ़ाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने इसे जिले के विकास का प्रतीक है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द शुक्ल ने सिंगरौली में क्रिटकल केयर हास्पिटल ब्लाक का भूमिपूजन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल सिंगरौली के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने जब प्रभारी मंत्री के रूप में जिले की जिम्मेदारी संभाली थी, तब भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया था, और भविष्य में भी ऐसी ही सौगातें मिलेंगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्र , विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।