छतरपुर
थाना शाहगढ़ पुलिस द्वारा 2 साल पुराने मामले के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेश

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगढ़ राजकुमार लिटोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो साल पुराने मामले न्यायालय के RCT क्रमांक 321/21, थाने के अपराध क्रमांक 13/21 धारा 294,323,506,34 भादवि के फरार आरोपी उम्र 22 साल एवं इसी प्रकरण के दूसरे आरोपी उम्र 48 साल निवासी बड़ाहार को जटाशंकर चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिसे आज दि. 26.10.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि राजकुमार लिटोरिया, Hc सरमनलाल, आर धीरेन्द्र, सैनिक देशराज तिवारी की भूमिका रहीं।