पुलिस की तत्परता से ट्रेवल्स संचालक को अपहरण से कराया मुक्त

छतरपुर। बमीठा थाना अंतर्गत नाटकीय ढंग से ट्रेवल मालिक का अपहरण पाँच लाख चौहत्तर हजार रुपये की फिरोती की मांग की पुलिस की तत्परता से रात्रि में ही अपह्रत ट्रेवल मालिक को घमना के पास खेत से मुक्त कराया घटना थाना क्षेत्र बमीठा की है।
जानकारी के अनुसार रफीक मौलाना खजुराहो को सत्तू कुशवाहा ने बुलाया धमना के पास ही एक खेत मे 8-9 बजे रात्रि ले गए सत्तू का लेन देन तोड़न से था खेत कुछ अन्य लोग भी थे वहाँ पर मौलाना को बंधक बना लिया रफीक के परिजनों को फोन कर फिरौती की मांग की परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने अपहरण कर्ताओ के बताई गयी जगह पर कुछ पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में परिजन के साथ पाँच लाख चौहत्तर हजार रुपये लेकर खेत पर पहुंचे जैसे एक व्यक्ति ने रुपयों से भरा थैला लिया पुलिस ने उसे पकड़कर मध्य रात्रि में मौलाना को मुक्त कराया एवं अपहरण कर्ताओ की खजाने में पुलिस लग गई पुलिस ने कई अपहरण कर्ताओ को हिरासत में लिया।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)