हर घर से रिश्ता निभाया है, निभाते रहेंगे: आलोक चतुर्वेदी
झूठे वादे नहीं छतरपुर को देंगे मजबूत विकास

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने कहा कि उन्होंने विगत पांच वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान छतरपुर के हर घर तक जाकर आम जनता से परिवार जैसा रिश्ता निभाया है। छतरपुर की जनता पेयजल से लेकर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन, गरीब बेटियों के विवाह, युवाओं के लिए बड़े आयोजन करने का काम किया है। शासन से संघर्ष कर पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास की लड़ाई भी लड़ी है। अब जनता को हमारी सेवाओं का मूल्यांकन करना है। विधायक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनता हमारी सेवा नीति पर अपने विश्वास की मुहर लगाएगी।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने 26 अक्टूबर को शहर के कोतवाली से छत्रसाल चौक तक एवं ग्रामीण क्षेत्र में पठापुर, राजापुरवा, हतना, नारायणपुरा और टुरया में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान जनता ने अपने लाड़ले विधायक विधायक का पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आलोक चतुर्वेदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करते बल्कि ठोस काम पर यकीन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही वे छतरपुर विधानसभा के 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे।