गुरुवार को 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 कराए जा रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में गुरुवार को 13 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए।
विधानसभा क्षेत्र मलहरा भारतीय जनता पार्टी से कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, निर्दलीय धर्मेन्द्र कुमार साहू, विधानसभा क्षेत्र बिजावर भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार शुक्ला, इंडियन नेशनल कांग्रेस से चरण सिंह यादव, समाजवादी आम जनता दल से रिषि राज सिंह, विधानसभा क्षेत्र छतरपुर बहुजन समाज पार्टी से डीलमणि सिंह उर्फ बब्बू राजा बुन्देला, विधानसभा क्षेत्र राजनगर इंडियन नेशनल कांग्रेस से विक्रम सिंह, समाजवादी पार्टी से बृजगोपाल पटेल, विधानसभा क्षेत्र चंदला समाजवादी पार्टी से अहिरवार पुष्पेन्द्र कुमार, बहुजन समाज पार्टी से डी.डी. अहिरवार, विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर भारतीय जनता पार्टी से कामाख्या प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी से अजय तिवारी और भागीदारी पार्टी पी से राकेश प्रजापति ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। आज दिनांक तक नाम निर्देशन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20 हो चुकी है।