पुलिस ने छल पूर्वक प्रलोभन देकर वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
अभियुक्त हरिकिशन रैकवार के पास से नगद राशि, 2 लैपटॉप, 6 डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम, 5 प्रिंटर,2 यूपीएस, 2 वातानुकूलित मशीन, 2 मोबाइल फोन, चार पहिया एक्सयूवी वाहन कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए जप्त

छतरपुर। जिले के थाना नौगांव में फरियादी राकेश बुनकर एवं उनके साथियों के साथ कथित कंपनी गोल्ड माइन म्युचुअल निधि लिमिटेड कंपनी के मालिक हरिकिशन रैकवार द्वारा छल पूर्वक प्रलोभन देकर राशि जमा कर वापस ना करवाने, वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता, मध्य प्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, इनामी चिटफंड और धन परिचालन (पाबंदी) स्कीम अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी द्वारा प्रलोभन देकर प्रार्थी व उसके साथी ,अन्य लोगों को कंपनी की कथित योजना बता कर प्रलोभन देकर पैसे जमा करवाए जाते थे एवं वित्तीय धोखाधड़ी की जाती थी, पाया गया।
थाना नौगांव पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले आरोपी हरिकिशन रैकवार पिता रमोला रैकवार निवासी ललौनी जिला छतरपुर हाल नई दिल्ली को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया।अभियुक्त के पास से नगद राशि, 2 लैपटॉप, 6 डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम, 5 प्रिंटर,2 यूपीएस, 2 वातानुकूलित मशीन, 2 मोबाइल फोन, चार पहिया एक्सयूवी वाहन, दस्तावेज कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए से अधिक बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम, निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि कुलदीप सिंह जादौन चौकी प्रभारी गर्रौली, प्रआर मनीष त्रिपाठी, राजकुमार, सुनील त्रिपाठी, आरक्षक जितेन्द्र, सौरभ, अरविन्द, गजेन्द्र, राम जाट, अनिल, आशाराम, राजकुमार की भूमिका रही।