थाना सटई एवं सिविल लाइन पुलिस ने थाना सटई क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद, आरोपी चोर गिरफ्तार

छतरपुर। वर्ष 2021 में थाना सटई क्षेत्र के ग्राम पुनगुवा निवासी फरियादी अलीम खान के महिंद्रा 275 डीआई ट्रैक्टर चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सटई में भारतीय दंड संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर एवं आरोपी की हर संभावित स्थानों में तलाश की जा रही थी, विगत दिवस थाना सटई में एक संदेही से पूछताछ की गई, एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सटई रोड एक ढाबे के पास में एक बिना नंबर महिंद्रा 275 डीआई ट्रैक्टर संदेही लेकर जा रहा था, रोक कर चेकिंग की गई।
इस ट्रैक्टर का थाना सटई क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुए ट्रैक्टर से मिलान हुआ, यह वही चोरी का ट्रैक्टर है, स्पष्ट हुआ, थाना सटई पुलिस द्वारा संदेही ट्रैक्टर चालक को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई, आरोपी सीताराम यादव पिता राममिलन यादव निवासी ग्राम कुंअरपुरा थाना सटई द्वारा बताया गया कि चोरी में अन्य लोग भी सम्मिलित थे। महिंद्रा 275 डीआइ कीमत करीब 5 लाख रुपये बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा एवं एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी सटई निरीक्षक आर एन पटेरिया, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, जीत सिंह, प्रधान आरक्षक सोहेल, आरक्षक पंकज, जितेंद्र एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।