कलेक्टर ने जटाशंकर धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया
भगवान जटाधारी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और जिले की उन्नति की कामना की

छतरपुर। 26 फरवरी महाशिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शुक्रवार को प्राचीन धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम पहुंचकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। ही भगवान जटाधारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और जिलेवासियों के सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जटाशंकर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर अधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसके चलते कलेक्टर श्री जैसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस बल, ट्रैफिक, सुरक्षात्मक, मेडिकल टीम, एंबुलेंस एवं बिजली आदि की व्यवस्था सुचारू रहे। कलेक्टर ने दुकानों से टैक्स निर्धारित कर जमा कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् जटाशंकर रोड पर निर्माणधीन धाम के कैफेटेरिया का निरीक्षण किया और बाहर के एरिया में पार्क विकसित करने एवं पाथवे बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।