जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाएं : कलेक्टर
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, तीन डॉक्टर्स अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

छतरपुर। आमजन की सुविधाओं और बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने गुरुवार को जिला अस्पताल छतरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार, तहसीलदार संदीप तिवारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने जिला अस्पताल के ओपीडी में सर्जरी कक्ष में डॉ. आशीष शुक्ला, अस्थि रोग कक्ष में डॉ. आर.के. धमनियां, एन.सी.डी. कक्ष में डॉ. अभय सिंह अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दंत रोग कक्ष, बच्चा वार्ड, आईसीयू वार्ड, नेत्र रोग कक्ष, प्रसूति कक्ष देखत हुए सोनोग्राफी कक्ष सुचारू रूप से संचालित हो रहा है या नहीं का निरीक्षण किया। साथ ही एसएनसीयू वार्ड में बच्चों की भर्ती संख्या एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी वार्डो के बाहर डॉक्टरों एवं स्टॉफ के ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मदर वार्ड में लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं उपचार मिले तथा समय पर डॉक्टर ओपीडी में बैठे। उन्होंने शाम के समय भी डॉक्टर बैठने के संबंध में कार्ययोजना बनाते हुए निर्देशित किया। इसके अलावा अस्पताल में साफ सफाई और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वार्डो में भर्ती मरीजों से डॉक्टरों के राउण्ड पर आने के संबंध में बातचीत की। जिसका सकारात्मक जवाब दिया गया।