मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में अन्य व्यक्ति की आईडी से वीडियो डाउनलोड कर स्वयं की आईडी में पोस्ट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

खजुराहो। सोशल मीडिया में एक कार्यक्रम में अवैध हथियार के प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ था, थाना प्रभारी खजुराहो निरीक्षक अरविंद दांगी द्वारा मामले की जांच की गई, जांच में प्रथम दृष्टया सामने आया कि अन्य राज्य के व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी arun_yadav_900 से वीडियो डाउनलोड कर स्वयं की फेसबुक आईडी Rajaram Patel में अपलोड किया गया था। उक्त कृत्य कर माहौल खराब करने वाले व्यक्ति राजाराम पटेल पिता खिल्लू पटेल निवासी ग्राम दुपारियां थाना बमीठा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
(अशोक नामदेव रिपोर्टर बमीठा- खजुराहो)