मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

शासकीय शिविर मे राहत समर्पण सेवा समिति ने भी लगाया कैम्प

जागरूकता अभियान के तहत सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

कटनी। विजयराघवगढ़ कैमोर विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक ग्राम हरैया तहसील बिजराघवगढ़ में लगाया गया था जिसका 28 फरवरी को भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।

सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्राओं द्वारा ग्रामीण जनों को रैली निकाल कर, सोख्ता गड्ढा बना कर , नुक्कड़ नाटक एवं नारा लगाकर, दीवार लेखन कर, वृक्षारोपण ,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बाल संरक्षण, बाल अपराध, नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता माय भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन ,स्वच्छता विभिन्न जागरूक किया गया , शिविर के दौरान ही राहत समर्पण सेवा समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कैमोर विज्ञान महाविद्यालय कैमेर के द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा दवाइयां एवं चश्मा निशुल्क प्रदान की गई , 28 फरवरी 2025 को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीसी मेंबर स्नेह लता लोधी , विशिष्ट अतिथि सरपंच मुंडी बाई महोदया सचिन इंद्रपाल पटेल ,रोजगार सहायक अजय कचेर, समाजसेवी कृष्ण पाल सिंह , चंदा महाराज, काशी प्रसाद पटेल विकास जायसवाल, अंकुर नामदेव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमपी स्वर्णकार सहायक प्राध्यापक एस्तर दया, नीलांचल मिश्रा, वैशाली गुप्ता, जयप्रकाश नामदेव, रजनी वर्मा एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही समापन कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र ,मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए गए अंत में आए हुए अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सम्मान किया गया।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button