हंतला मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर विधायक के मार्गदर्शन पर आयोजित
150 मरीजों की जाच 72 का नेत्र परीक्षण 18 का होगा निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन

कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम हंतला मे महर्षि परासर परिसर मे विधायक संजय सतेंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर उद्योगपति तरुण उपाध्याय ने अपने उद्योग कैम्पस हंतला में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया।
जिसमे विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी बीएमओ डाक्टर विनोद के मार्गदर्शन पर राहत समर्पण सेवा समिति ने हंतला अपनी टिम के साथ पहुच कर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जिसमे 150 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा 72 मरीज का नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराए गए साथ ही जाच के दौरान 18 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए 6 मार्च को ऑपरेशन जीजी नर्सिंग होम गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ. शैफाली गुप्ता के माध्यम से निशुल्क किया जाएगा आसपास के सभी वरिष्ठ की उपस्थिति के साथ सभी चिन्हित रोगियों का इलाज कराया गया महर्षि पाराशर बिल्डटेक एल एल पी हंतला संचालक तरुण उपाध्याय ,जय भोले मिश्रा. मनोज उपाध्याय. ओमप्रकाश तिवारी जहान सिंह अज्जू केवट आदी ने शिविर मे अपना श्रमदान दिया मरिजो को लाभान्वित कराने के लिए तरह तरह से प्रचार-प्रसार कर मरिजो को शिविर तक लाया गया।
आगे भी शिविर मे जिन्ह मरिजो को निशुल्क चश्मे तरुण उपाध्या द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाएगे वही सभी मरिजो का निशुल्क आपरेशन डाक्टर सैफाली गुप्ता अपने स्वास्थ्य केंद्र मे करेगी। इस दौरान राहत समर्पण सेवा समिति अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू समिति के ,कोषाध्यक्ष डॉ.सत्यराम साहू , डॉ. गुलशेर अहमद , विकास निर्देशक चंद्रभान पाल ,वॉलंटियर डायरेक्टर छवि ताम्रकार, सी.एच.ओ सपना पटेल ,अशा कार्यकर्ता आदी ने सराहनीय भूमिका निभाई।
इनका कहना-
शिविर के आयोजक तरुण उपाध्या ने कहा की विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के मार्गदर्शन पर मरिजो के स्वास्थ्य लाभ के लिए डाक्टर विनोद शारदा साहू आदी के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ आगे भी यह क्रम जारी रहेगा ताकि गरीबों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)