पुलिस को मिली बड़ी सफलता: युवती को बात करने का दबाव बनाकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

छतरपुर। डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना नौगांव पुलिस द्वारा युवती को बात करने का दबाव बनाकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
दिनांक 21.10.2023 को फरियादी उम्र 47 वर्ष निवासी न्यू कॉलोनी नौगांव द्वारा थाना पर रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी पुत्री द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर थाना नौगांव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की गई।
जांच में आये तथ्यों के आधार पर ग्राम नुना निवासी आरोपी द्वारा मृतिका को झूठा बदनाम कर बात करने के लिये दबाव बनाकर प्रताड़ित करना पाया जाने से दिनांक 26.10.2023 को आरोपी के विरुद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दिनांक 27.10.23 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को 24 घण्टे के अंदर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, सउनि सीताराम, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, मनीष, आरक्षक हरदीन, जितेन्द्र, धीरेन्द्र, बृजलाल, म.आर. सीमा, राधा, आरती।