छतरपुरनौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग
पुलिस नें अंधी लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार जल्द हो सकता खुलासा

छतरपुर। बीते दिनों अलीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरैल के जंगल में हुई दंपति के साथ लूट के आरोपियों तक आखिर पुलिस पहुंच ही गई,अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य और उनकी टीम ने बीते दिनों हुई दंपत्ति के साथ लूट के आरोपियों को धर दबोचा आरोपी लूट के बाद कट्टे से फायर कर मौके से हुए थे फरार, जिसमे छतरपुर एसपी अगम जैन के द्वारा बनाई गई थी स्पेशल टीम आरोपियों के पास से लुटा हुआ मॉल हुआ बरामद, लूट में उपयोग हुई बुलेट गाड़ी ओर हथियार भी बरामद सूत्रों के हवाले से खबर कल छतरपुर पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं अंधी लूट का खुलासा।











