पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा खजुराहो में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक एवं कानून व्यवस्था प्रशिक्षण
आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, बीट क्षेत्र का निरंतर भ्रमण, जनसंवाद, शांति समिति, डीजे संचालक बैठक हेतु दिए निर्देश

खजुराहो। आज पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा खजुराहो में आयोजित बैठक में अपराधों की समीक्षा की गई। मीटिंग में जिले के समस्त थाने के अपराध, मर्ग, शिकायत समाधान, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को लंबित शिकायतों , लंबित गंभीर व महिला संबंधी अपराधों के शीघ्रता से निकाल हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करें। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी, गुंडा बदमाशों, आदतन अपराधियों, जेल रिहाई आरोपी की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी दिनों में नवरात्रि ईद उल फितर महावीर जयंती सहित अन्य त्योहार हैं। सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने बीट क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें। एकत्रित जानकारी बीट पुस्तिका में अंकित करें, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं। जनसंवाद, शांति समिति की बैठक एवं डीजे संचालक की बैठक सुनिश्चित करवाएं। त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न हो, आवश्यक निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता द्वारा छतरपुर पुलिस के नवाचार “बेटी की पेटी” अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस विषय में पुलिस अधिकारियों एवं महिला पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर एवं महिला अपराध के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देश दिए गए। क्षेत्र के स्कूल कॉलेज, विद्यालय, कोचिंग सेंटर एवं सार्वजनिक स्थलों में शिकायत पेटियां लगवाई जाएं, शिकायत पेटी के महत्व को बताया जाए। शिकायत पेटी में एकत्रित शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग, जिले के सभी होटल, ढाबा, बस स्टैंड,चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। अनावश्यक घूम रहे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, अराजक तत्व एवं संदिग्ध के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। अपराध समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।