पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अनुभाग बड़ामलहरा टीम रही फाइनल मैच विजेता
उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता, उपविजेता टीम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

छतरपुर। मानव जीवन में खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। पुलिस टीम में खेलकूद से ना केवल अनुशासन बनाने में सहायता मिलती है, बल्कि पुलिस बल को मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है। जिला छतरपुर के पुलिस परिवार एवं पुलिस के जवानों द्वारा पूरे अनुशासन तथा सच्ची खेल भावना से खेलकूद निरंतर किए जाते हैं। समय-समय पर खेलकूद की प्रतियोगिता भी आयोजित होती हैं।
पूर्व की भांति पुलिस लाइन परिसर परेड ग्राउंड में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छतरपुर जिले से अनुभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेला गया। खेल में छतरपुर मुख्यालय की टीमें, विभिन्न अनुभाग की टीमों ने भागीदारी की। लीग मैच पश्चात सेमीफाइनल में चार टीम कार्यालय पुलिस अधीक्षक टीम, रिजर्व पुलिस लाइन टीम, अनुभाग बड़ा मलहरा टीम, अनुभाग लवकुश नगर टीम चयनित हुए। फाइनल मैच कार्यालय पुलिस अधीक्षक टीम एवं अनुभाग बड़ा मलहरा टीम के बीच हुआ।
पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता टीम के खिलाड़ियों से मिले, एवं उत्साहवर्धन किया। मैच बहुत ही आकर्षक एवं रोमांचित था। मैच में अनुभाग बड़ा मलहरा टीम विजेता रही। तत्पश्चात उप पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता द्वारा विजेता टीम उपविजेता टीम मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं व्यवस्थापकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।