भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मासिक महाआरती संपन्न

उत्तरप्रदेश। नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण व जन-जन में मां की चेतना जागृत करने हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मासिक महाआरती अम्बे पैलेस परमानन्द चौक महोबा में दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई। साधना के शुभारंभ में गुरुवर श्री व माता आदि शक्ति जगदम्बा के ओजस्वी जैकारे श्रीमती प्रियंका सिंह व कु. अंजली प्रजापति द्वारा लगवाए गए, तत्पश्चात शंखध्वनि करते हुए दिव्य महाआरती क्रम को पूर्ण किया गया।
साधना समापन पश्चात उपस्थित माँ भक्तों को टीम प्रमुख सुरेन्द्र सिंह जी द्वारा गुरुवर श्री के द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की जानकारी प्रदान की। महिला संगठन की सक्रिय सदस्य कु. अंजली रैकवार जी ने कहा कि हमारा जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस युग के युग चेतना पुरुष के सानिध्य में जीवन जी रहे हैं। हमें निरंतर जनकल्याण के लिए आगे बढ़ते रहना है बहनें अपने घरों से बाहर निकल कर इस युग परिवर्तन की यात्रा में सहभागी बनें।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राम सिंह गौर जी ने कहा कि आप सामान्य मानव नहीं है आप चेतनावान ऋषि के चेतनावान साधक हैं। आपने कहा कि गुरुवर श्री शिविरों के माध्यम से समाज में परिवर्तन कर रहे हैं। जन-जन में चेतना जागृत कर रहे हैं हमें परमपूज्य परमहंस योगीराज सद्गुरुदेव श्री शक्ति पुत्र जी महाराज की यात्रा में निरंतर बढ़ते हुए जन कल्याण की ओर अग्रसर रहें। 25/26अप्रैल2025 को पड़ोसी देश नेपाल में होने राष्ट्र निर्माण शक्ति चेतना जनजागरण शिविर में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।
भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी जी ने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा मांसाहार मुक्त होकर ही माँ की कृपा प्राप्त कर सकते हैं अतः नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान चेतनावान जीवन जिएं। कार्यक्रम का संचालन तहसील सचिव मातादीन सेन जी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। इस अवसर पर रामबाबू श्रीवास,अखिलेश शिवहरे,डा. कुमार ,गोविंद, अरविंद,जयकरन, पप्पू सिंह, बाबूलाल ,छोटे सिंह,राकेश, कुसुम, संध्या, अनुसुइया,मधु, पूजा,सोनू,माया, आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने माँ की साधना का लाभ प्राप्त कर शक्ति जल प्रसाद प्राप्त किया।
(महोबा ब्यूरो अखिलेश कुमार शिवहरे)