पिता ने कराई थी माँ काली की स्थापना, पुत्रो ने भवन का किया जिर्णोउद्धार
पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, सैकडों भक्त शामिल, पंचायत का नही मिलता इस गाव को सहयोग, आज भी मूलभूत सुविधाओ को तरस रहे ग्रामीण

कटनी। विजयराघवगढ़ महानदी के तट पर स्थित हिनैता ग्राम पंचायत खजुरा का सहयोगी गाव हिनौता माना जाता है जहा पर आज से तकरीबन 30 पूर्व स्वर्गीय अक्कू केवट द्वारा मा काली के लिए कच्चा भवन बना कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गयी थी किन्तु समय के साथ भवन जरजर हो गया था जिसे पुत्र बसंत लाल केवट कंछेदी केवट कुंजी लाल केवट रामगोपाल केवट मधुरा केवट व अजय केवट ने काली माता के भवन का जिर्णोउद्धार कराया।
अजय केवट ने बताया की पूर्व मे पिता जी द्वारा कच्चा भवन बना कर मा काली की प्रतिमा स्थापित कराई गयी थी किन्तु समय के साथ भवन छतिग्रस्त हो गया था पिता के किए कार्य को हम सभी भाईयों ने मिलकर पूनः नया स्वरूप दिया है। नवीन भवन की खुशी मे आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या मे ग्रामीण व नगर के लोग सामिल हुए।
पंचायत का सहयोग हिनौता से कोसों दूर-
विजयराघवगढ़ जनपद के अंतर्गत ही यह गाव आता है किन्तु इस गाव मे पंचायत का किसी भी तरह का सहयोग प्राप्त नही होता। धार्मिक स्थलो का हाल बेहाल है गाव मे न नाली न रोड योजनाओं के आभाव मे जिवन यापन कर रहे ग्रामवासी यह कहना सैकडो ग्रामीणो का है। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संता विश्वकर्मा शेरा मिश्रा पत्रकार मुन्ना पंडित जी रमेश केवट नुरानी ददानी बिसालू देवी सिंह पूजारी कन्हैया दयाराम किसन ओमकार सियाराम सानन्द मःसूख लाल जमुना केवट मुलई गिरधारी कमल रुपलाल मेघनाथ तेजभाव परविन संतोष आदी लोगों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया। इस आयोजन मे महिलाओं ने भी सराहनीय भूमिका निभाई मंदिर साफ-सफाई से लेकर भोजन व्यवस्था के साथ धार्मिक गीतो के साथ महिलाओं ने अपनी उत्सुकता माता के दरवार मे दिखाई।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











