छतरपुर

जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित किया गया प्रथम चरण एफएलएन मेला

छतरपुर। भारत सरकार के निपुण भारत अभियान एवं मध्य प्रदेश शासन के मिशन अंकुर के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुदृढ करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा केंद्र द्वारा जिले के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में एफएलएन मेला -2 का आयोजन किया गया।एफएलएन मेले की तैयारी के लिए डाइट नौगांव में जिले के समस्त जनशिक्षकों,बीएसी एवं बीआरसीसी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह मेला समस्त प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 1–2 के बच्चो के लिय आयोजित किया गया।

एफएलएन मेले का उद्देश्य अभिभावकों को स्कूल से और बच्चो के सर्वांगीण विकास से जोड़ना है। समुदाय की सहभागिता के साथ मेले में गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी दिए गए। एफ एल मेला मध्य प्रदेश सरकार की एक पहल है जिसके माध्यम से बच्चों की शारीरिक, मानसिक,भाषा विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन कर उनके विकास हेतु ऐसी गतिविधियों को करना है, जो स्कूली परिवेश में बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होती हैं। पूर्ण मनोयोग से बच्चों एवम पालक की सहभागिता के साथ एफ एल एन मेला प्रथम चरण प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में विधिवत संपन्न किया गया।


मेले के आयोजन में कक्षा पहली दूसरी के बच्चे एवं अभिभावकों की सहभागिता के साथ प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शाला समय पर मेले का आयोजन किया गया ,जिसमें 6 स्टाल लगाए गए। पांच स्टॉल में बच्चो ने गतिविधियां की एवं एक स्टॉल में पंजीयन किया गया ।बच्चों के प्रदर्शन को रिपोर्ट कार्ड के आधार पर बच्चों को अभिभावकों के समक्ष सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button