छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न, संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर होंगे नियुक्त

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिले में नियुक्त किए गए माइक्रो आब्जर्वर बैंकों, एनआईसी एवं सेंट्रल गवर्मेंट के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर व्योम जॉर्ज एवं रघुवंश गुरुदेव द्वारा दिया गया। माइक्रो आब्जर्वर ईसीआई के जनरल आब्जर्वर के विहाब पर कार्य करेंगे और अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। इन्हें संवेदनशील मतदान केंद्रों और जो मतदाता जैसे दिव्यांग, बुजुर्ग अनुपस्थित रहेंगे। उनके मत पत्र द्वारा घर से वोट डलवाने के लिए बनाई गई टीम में भी शामिल रहेंगे।











