छतरपुरमध्यप्रदेशराजनगरसागर संभाग
राजनगर विधानसभा प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह (नातीराजा) ने हजारों समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल

छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा ने भगवान मतंगेश्वर की पूजा आराधना कर महारानी कविता राजे और हजारों समर्थकों के साथ तहसील जाकर नामांकन दाखिल किया वही क्षेत्रवासियों ने भरी हुंकार।
नातीराजा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बोले की मतंगेश्वर वा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद प्यार है आज नामांकन दाखिल किया हैं ओर मतंगेश्वर की कृपा से फिर सेवा करूगा जनता की।











