मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर : दलपतपुर के पास सड़क दुर्घटना में छतरपुर के अरुण खरे की मौत जबकि उनके पुत्र भानु खरे घायल

मध्यप्रदेश। छतरपुर की चौबे कॉलोनी में डॉक्टर आभा खरे के पास रहने वाले पोस्ट ऑफिस के रिटायर्ड कर्मचारी अरुण खरे और उनके पुत्र भानु खरे आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे अपनी कार से अपनी बेटी के पास छतरपुर से भोपाल जा रहे थे। दोपहर तकरीबन 12:30 बजे दलपतपुर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें अरुण खरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनके पुत्र भानु खरे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पहले बंडा अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत होने के कारण वहां से उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है। पता चला है कि जानकारी लगने के बाद अरुण खरे की पत्नी सुषमा खरे जो कि रिटायर्ड शिक्षिका है वह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।












