आई.एम. वोटर कक्का: स्वीप अंतर्गत छतरपुर जिले के शुभंकर आई. एम. वोटर कक्का का अनाव

छतरपुर। छतरपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रहीं है। विधानसभा चुनाव अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान होना है। इसी कड़ी में नगरपालिका छतरपुर परिसर में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. और डीआईजी ललित शाक्यवार ने छतरपुर जिले के शुभंकर आई.एम. वोटर कक्का सेल्फी स्टैन्डी का अनावरण किया। वोटर कक्का शुभंकर के साथ सभी ने फोटो खिंचवाकर वोट डालने का संदेश दिया।
वोटर कक्का मतदाताओं को 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर एसपी अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, सहायक कलेक्टर कार्तिकेय जायसवाल, एसडीएम बलवीर रमन, सीएमओ माधुरी शमा, तहसीलदार रंजना यादव उपस्थित रहीं। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।