1 नवम्बर सन् छप्पन में मध्यप्रदेश बनो प्यारो…, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ रंगारंग कार्यक्रम, कलेक्टर श्री जी.आर. ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

छतरपुर। मध्यप्रदेश का 68वां स्थापना दिवस छतरपुर जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर संदीप जी.आर. के मुख्यातिथ्य में नगरपालिका परिषद छतरपुर के प्रांगण में किया गया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन हुआ।
इस अवसर पर डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, सहायक कलेक्टर कार्तिकेय जायसवाल, एसडीएम बलवीर रमन, सीएमओ माधुरी शर्मा, तहसीलदार रंजना यादव सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे।
स्थापना दिवस के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। शा.उ. मा. विद्यालय क्रमांक 1 के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। साथ ही हम हैं एमपी वाले थीम पर छात्राओं द्वारा नृत्यगीत गीत की प्रस्तुति दी गई। एमएलबी की छात्राओं द्वारा बुंदेली लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। छात्रा अनुष्का शुक्ला ने ढोलक के साथ एकल गीत (1 नवम्बर सन् छप्पन में मध्यप्रदेश बनो प्यारो…) प्रस्तुत कर म.प्र. के 1 नवम्बर 1956 को हुए गठन की जानकारी दी।
शासकीय भवनों में रंगारंग रोशनी-
म.प्र. के स्थापना दिवस के अवसर 1 नवम्बर को सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में जगमग रोशनी की जाएगी। जिसके लिए समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।











