मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग

अबैध खेर की लकड़ी का जखीरा वन विभाग की टीम ने पकड़ा ड्राइवर पिकअप लेकर फरार

छतरपुर। बमीठा थाना के छतरपुर रेन्ज अंतर्गत गंज बीट में हतना सतना गाँव मे खैर कीअबैध लकड़ी का डंप संतोष सिंह पिता दुर्जन सिंह ठाकुर निवासी कुसमा महराजपुर किये हुए बडी मात्रा में रखे हुए था वन विभाग की टीम कक देखकर उ प्र 95 टी 5763 पिकप लेकर भाग गया क्षेत्रिय वन विभाग के अमला खैर की लकडी की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कार्यवाही की शिवरतन सिंह डिप्टी रेंजर, मयूर श्रीवास्तव वनपाल, दीपक चतुर्वेदी वनरक्षक, प्रदीप अहिरवार पुष्पेन्द्र नागर, मैयादिन यादव, मधु तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)

Related Articles

Back to top button