मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर इनाम की उद्घोषणा की जा रही है। फरार इनामी वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जा रहा है।
नौगांव के अपहरण/बंधक के प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹10000
थाना ईशानगर के वर्ष 2024 के लूट के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹5000
थाना अलीपुरा के आत्महत्या हेतु उकसाने के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹8000
थाना राजनगर के हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार आरोपी लवकुश पटेल, हिसाबी पटेल, सतीश पटेल, अखिलेश पटेल, अनिल पटेल निवासी ग्राम डिगोनी की गिरफ्तारी हेतु ₹7000
थाना बिजावर के अवैध वसूली, मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी दशरथ अहिरवार निवासी ग्राम पठारी कला थाना बिजावर की गिरफ्तारी हेतु ₹5000
थाना सटई के चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी रवि रैकवार निवासी ग्राम बसारी थाना सिविल लाइन की गिरफ्तारी हेतु ₹3000
थाना लवकुशनगर, बमीठा, चंदला हरपालपुर के प्रकरणों में फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तीन-तीन हजार रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई है।
अपहरण संबंधी लंबित प्रकरणों में जो 31 दिसंबर 2020 से पूर्व के हैं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹10000, 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2023 तक के प्रकरणों में ₹5000, 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ₹3000 के इनाम की उद्घोषणा की गई है।
विगत दिनों में छतरपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने दो चोरी के प्रकरण के फरार ₹16000 के इनामी आरोपी चरन अहिरवार निवासी ग्राम देवथा थाना अलीपुरा को गिरफ्तार किया।
थाना लवकुशनगर पुलिस ने ₹10000 के इनामी हत्या के आरोपी अनुज उर्फ हरिओम राजपूत एवं सतीश राजपूत निवासी ग्राम रजपुरवा
थाना बमनौरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के ₹8000 के इनामी आरोपी इंदु उर्फ इंद्रपाल सिंह घोसी, राजा भैया घोसी निवासी ग्राम बंधा थाना भगवा एवं अन्य
थाना ओरछा रोड पुलिस ने लूट/डकैती में सम्मिलित ₹5000 के इनामी 6 आरोपियों रवि अहिरवार निवासी ग्राम थरा, दीपक तिवारी निवासी शारदा नगर कॉलोनी छतरपुर, करण अहिरवार निवासी नारायणपुरा रोड, राहुल साहू निवासी अमर गार्डन के पास नारायणपुर रोड, शिवा अहिरवार निवासी नारायणपुरा रोड, रवि कुशवाहा निवासी नारायणपुरा छतरपुर
थाना ओरछा रोड पुलिस में दो चोरी के प्रकरण में फरार ₹5000 की इनामी शहीदुल उर्फ लादेन निवासी गढ़ी मोहल्ला दमोह
थाना सटई पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में फरार ₹3000 के इनामी आरोपी भगवान दास उर्फ कटु यादव एवं अरविंद यादव निवासी ग्राम कदवा चौकी पड़रिया
थाना हरपालपुर पुलिस में एक प्रकरण में ₹3000 के इनामी ललित खटीक निवासी वीर सिंह का पुरा नौगांव एवं दूसरे प्रकरण में ₹3000 के इनामी
थाना लवकुश नगर पुलिस ने एक प्रकरण में फरार ₹3000 के इनामी प्रभु दयाल श्रीवास एवं अन्य
थाना गौरिहार पुलिस ने ₹3000 के इनामी दुष्कर्म के आरोपी रामकेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button