अपराधो पर रोकथाम के लिए पुलिस ने चलाई मुहिम, अपराधियों को थाने बुला कर दी हिदायत

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन तथा एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन पर विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत होने वाले अपराधों पर रोकथाम के लिए व जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 15, 12,2024 को गुंडा निगरानी बदमाश एंव जुआ सट्टा अवैध शराब बेचने वाले आदतन अपराधियों की परेड ली।
थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने समझाइश देते हुए अपराध न करने की हिदायत दी विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभीन का मुख्य उद्देशय क्षेत्र मे बदमाशों को अपराध का रास्ता छोड समाजिक दाईतवो का निर्वाहन करे जन सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से व समाज को अपराध मुक्त बनाने की बिचार धारा के साथ समझाईस दी गयी। थाना प्रभारी ने कहा घर परिवार के साथ सुखद जीवन व्यतीत करो और औरो को भी सुरक्षित रहने दे अपराधो से दूर रहे। अगर पुलिस की समझाईस पर अम्ल नही हुआ तो हर गुनाह करने वाला सावधान हो जाए, समाज को अपराध मुक्त की पहल पुलिस ने की है अपराधियों को बक्शा नही जाएगा।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











