मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे कार्यकर्ता: प्रभु दयाल कुशवाहा

छतरपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रमो को सफल बनाने हेतु जिला प्रभारी प्रभु दयाल कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम की अध्यक्ष ता में कार्यशाला आयोजित की गई।


भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द बुंदेला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्पन्न हुई । । कार्यशाला में संकल्प से सिद्धि अभियान के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रभु दयाल कुशवाहा ने कहा सभी कार्यकर्ता जिले से लेकर मंडल एवं बूथ स्तर तक पूर्ण निष्ठा और समर्पण के भाव से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर 11 साल में देश मे मोदी जी की सरकार ने विकास का, देश के मान सम्मान बढ़ाने का जो इतिहास रचा है उसे हमे गाँव की चौपाल तक ले जाना है, श्री कुशवाहा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें विरासत को संवारने के साथ विकास का काम कर रही हैं।  यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है और भारत विकसित देशों के श्रेणी में आज चौथे पायदान पर पहुंच गया है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपबल्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ता करेंगे।  

उन्होंने कहा कि 9 जून से ‘सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष अभियान शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कार्यक्रमों की सफलता के लिए अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय करें और सभी कार्यक्रमों को संगठन एप,सरल एप,नमो एप पर अपलोड करना न भूलें।
जिला अध्यक्ष चन्द्र भान सिंह गौतम ने आगामी संगठनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपबल्धियों को सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल के तहत जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करेंगे। 9 जून को डिजिटल प्रतियोगिता होगी। 9 जून को प्रदेश स्तर और 10-11 जून को जिला स्तर पर पत्रकार-वार्ताओं का आयोजन,21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस,23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी का बलिदान दिवस,25 जून को लगाये गये आपातकाल को लेकर काला दिवस मनाया जायेगा।  

5 जून से पर्यावरण की दृष्टि से पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश,जिला और मंडल स्तर पर आयोजित किये जायेंगे   उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मांÓ के नाम के तहत पौधा रोपकर उसे सहजने का काम हम सभी को करना है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 15 से 20 जून तक मंडलों में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाए। 23 जून डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं 6 जुलाई को उनकी जयंती मनायी जाएगी। 25 जून को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष होने पर सेमिनार और लोकतंत्र सेनानी के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

 कार्यशाला को पूर्व विधायक उमेश शुक्ला पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह बैंक अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती अभिलाषा शिवहरे जयराम चतुर्वेदी अशोक दुवे भागीरथ पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौरसिया ने एवं आभार जिला महामंत्री बृजेश राय ने व्यक्त किया । कार्यशाला बैठक में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी,कार्यक्रम प्रभारी,संयोजक,मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के जिला एवं मण्डल संयोजक, मंडल अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button