ग्राम बिलहरी में हत्या के मुख्य आरोपी प्रवीण पटेरिया को किया गिरफ्तार, प्रयुक्त डबल बैरल बंदूक जप्त, भारतीय न्याय संहिता, एससी एसटी अधिनियम, आयुध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

छतरपुर। दिनांक 8 जून को थाना नौगांव क्षेत्र के ग्राम बिलहरी में विवाद एवं गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक चिकित्सालय नौगांव लाया गया, पुलिस की मौजूदगी में रेफर होने पर जिला चिकित्सालय छतरपुर पहुंचाया गया। घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्य एवं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर थाना नौगांव में भारतीय न्याय संहिता की हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं एवं एससी एसटी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार हो गए थे जिनकी तलाश निरंतर की जा रही थी। पीड़ित को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया था झांसी के पास मृत्यु हो जाने पर मृतक पंकज प्रजापति को वापस नौगांव लाया गया। उक्त पंजीबद्ध प्रकरण में हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी की गई। एक्सरे एवं नियमित समय अनुसार पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

गठित 5 पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की जिला महोबा, बमीठा, पन्ना तरफ, जबलपुर सहित हर संभावित स्थानों में दबिश देकर तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा 2 दिन के अंदर उक्त घटना के मुख्य आरोपी प्रवीण पटेरिया पिता रामनारायण पटेरिया निवासी ग्राम बिलहरी थाना नौगांव को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 12 बोर डबल बैरल बंदूक बरामद की गई, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त मारपीट जैसे दो अपराधों में पूर्व से लिप्त है। अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त त्वरित कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता एवं एसडीओपी नौगांव श्री अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, चौकी प्रभारी गर्रौली उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, साइबर सेल प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर, क्राइम ब्रांच जबलपुर से सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामआसरे, आरक्षक मुकेश बिल्थरे, गजेंद्र, जितेंद्र, साइबर टीम एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।











