मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

थाना सिविल लाइन पुलिस ने नरसिंहगढ़पुरवा मंदिर में हुई दान पेटी चोरी का 3 दिन में किया खुलासा, अभियुक्त हीरालाल उर्फ हल्के कुशवाहा गिरफ्तार

छतरपुर। जिला मुख्यालय में 4 दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नगर के नरसिंहगढ़पुरवा मोहल्ले के एक मंदिर में रखी दान पेटी चोरी संबंधी फरियादी पुजारी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध दर्ज किया गया था।

घटनास्थल के आसपास कैमरे संचालित थे, पुलिस को आसानी हुई। इसी कारण पुलिस द्वारा “चक्षु अभियान” के तहत अपराध नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोहल्ले, मार्गो, चौराहों एवं आसपास के क्षेत्र के कैमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एकत्रित साक्ष्य के अनुसार आरोपी का पता लगाकर आरोपी की तलाश की गई। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हीरालाल कुशवाहा उर्फ हल्के पिता जमुना प्रसाद निवासी नरसिंहगढ़पुरवा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया।

चोरी की गई मंदिर की दान पेटी, उसमें रखे 6161 रुपए नगद राशि (नोट एवं सिक्के सहित), प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक कादिर खान, प्रधान आरक्षक राजू, उमेश साइबर से धर्मराज की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button