वाणिज्य के दो शोधार्थी सुरुचि असाटी एवं सुरेश पटेल पीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक चयनित, वाणिज्य विभाग एवं एमसीबीयू परिवार ने दी बधाईयां

छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी,छतरपुर में वाणिज्य अध्ययनशाला एवं शोधकेंद्र के दो मेधावी शोधार्थियों कु सुरुचि असाटी तथा सुरेश कुमार पटेल का चयन मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक पद हेतु किया गया है।अब इन दोनों चयनित शोधार्थियों को वाणिज्य विभाग तथा यूनिवर्सिटी परिवार द्वारा ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं।

मीडिया प्रभारी डा.सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पीएससी द्वारा वाणिज्य के सहायक प्राध्यापकों की चयन सूची जारी की गई थी।इस चयन सूची के जारी होते ही वाणिज्य विभाग तथा एमसीबीयू परिवार के साथ साथ दोनों चयनित शोधार्थियों के परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। होनहार सुरुचि असाटी वाणिज्य विभाग में अतिथि विद्वान के रूप में पदस्थ होने के साथ साथ वाणिज्य शोध केंद्र से लगन के साथ पी-एच.डी. भी कर रहीं हैं।बड़ामलहरा निवासी सुरुचि असाटी श्री सुंदरलाल असाटी एवं श्रीमती शशि असाटी की होनहार सुपुत्री हैं।सुरुचि ने अपनी उच्च शिक्षा महाराजा पीजी कॉलेज से पूरी की थी और अब यहीं पढ़ा रहीं हैं।

वाणिज्य के दूसरे चयनित शोधार्थी सुरेश पटेल वर्तमान में मप्र राज्य सह. विपणन संघ,भोपाल में लेखाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।ग्राम नरदहा,जिला पन्ना निवासी सुरेश पटेल किसान श्री रणजीत सिंह पटेल एवं श्रीमती रामबाई पटेल के मेधावी सुपुत्र हैं।सुरेश ने अपनी स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय, नौगांव तथा उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है।120 अभ्यर्थियों की मुख्य चयन सूची में सुरेश पटेल को राज्य में पांचवां तथा सुरुचि असाटी को 15 वां गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है।
सुश्री सुरुचि असाटी और श्री सुरेश पटेल के चयनित होने पर कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी,रजिस्ट्रार श्री यशवंत सिंह पटेल, वाणिज्य विभाग की प्रभारी डीन डॉ अर्चना जैन,विभागाध्यक्ष डा प्रभा अग्रवाल, डा बीके अग्रवाल, डा ओपी अरजरिया, डा सुमति प्रकाश जैन, डा अशोक निगम,अतिथि विद्वान डा नीतेश मिश्रा, श्री संजय जैन,सुश्री नीता अग्रवाल,सुश्री रूपाली पंसारी,श्री अविनाश साहनी,डा अवंती पाठक,श्री आशीष दीक्षित, श्री आशीष रैकवार,श्री अमित श्रीवास्तव,श्री धीरेंद्र भारती, श्रीमती वर्षा राजपूत,श्री धर्मेंद्र मिश्रा,सुश्री गोसिया खातून,श्रीमती प्रभा परमार, सुश्री उमा अहिरवार,श्री महेंद्र रजक आदि ने अपनी असीम और आत्मीय बधाईयां तथा शुभकामनाएं दी हैं।











