मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं अभियान के अनुसार एएसपी सहित सभी अनुभागीय पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में किया सरप्राइज विजिट

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश एवं अभियान के अनुसार आज रात्रि सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सरप्राइज विजिट किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता ने अनुभाग खजुराहो के थाना खजुराहो, बमीठा में सरप्राइज विजिट किया।

नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा ने  सिटी कोतवाली एवं थाना ओरछा रोड, एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम ने थाना अलीपुरा एवं हरपालपुर, एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा ने थाना बड़ामलहरा एवं गुलगंज, एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे ने थाना चंदला एवं सरवई तथा एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया ने थाना मातगुवां एवं ईशानगर में सरप्राइज विजिट की।

सरप्राइज विजिट में पुलिस अधिकारियों द्वारा हवालात, मालखाना, बलवा सामग्री सहित भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया। बीट/माइक्रोबीट पुस्तिका, एमएलसी, निगरानी, गुंडा सूची सहित अन्य रजिस्टर चेक किए गए। सीसीटीवी कैमरा सिस्टम की सक्रियता को देखा गया। तकनीकि उपकरण एवं एप्लीकेशन चेक कर उसमें फीड किए गए डाटा को चेक किया गया, नियमित रूप से फीडिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिए। रात्रि गश्त चेक की गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुन निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिए।

Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police #mppolice
Jansampark Madhya Pradesh
DIG Chhatarpur Range
PRO Jansampark Chattarpur
#chhatarpur

Related Articles

Back to top button