शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित “क्रिएटिव टैलेंट शोकेस 2025” के ग्रैंड फिनाले में बच्चों ने दिखाया अद्भुत हुनर

छतरपुर। शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट शोकेस 2025 के भव्य ग्रैंड फिनाले में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, वाद्य संगीत और अभिनय जैसी विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।

ग्रैंड फिनाले के विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं:-प्रथम स्थान (नृत्य): परी नामदेव, द्वितीय स्थान (स्टोरी टेलिंग) : प्रषा जैन, तृतीय स्थान (स्टोरी टेलिंग) : उमेजा फातिमा एवं टैलेंट शोकेस (विविध प्रस्तुतियाँ): श्रेयस गुप्ताविजेताओं को शील्ड और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे टीवी व बॉलीवुड चाइल्ड स्टार माही सोनी (मुंबई) और प्रसिद्ध गायक एवं म्यूज़िक डायरेक्टर मनु खरे। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी रामकिशोर नगरिया, पार्षद शिवानी चौरसिया, बुंदेली गायक राजेश तिवारी (संचालक, पूनम संगीत महाविद्यालय), अटल शुक्ला (नादब्रह्म संगीत विद्यालय), कोरियोग्राफर अनिल सोनी (संचालक, सोनिया डांस क्लास), सुरेश नगरिया, लायन नर्वदा प्रसाद तिवारी (सीएमडी, राइवल ग्रुप ऑफ एजुकेशन), लायन शैलेन्द्र अग्रवाल, दीप्ति पटेरिया वैश्य महासम्मेलन से शंकर सोनी, विकास सोनी (मुंबई), मनीष ताम्रकार, प्रकाश जैन, धर्मेन्द्र गुप्ता, राधेश्याम सोनी (रत्ना पैथोलॉजी), गौरव अग्रवाल, लायन डॉ. कृष्ण कुमार रावत, लायन सुनील अग्रवाल, लायन राजेन्द्र अग्रवाल गहोई यूथ क्लब से निक्की बरसैया, सी.ए. उमेश बरसैया, सोनू गुप्ता, रवि नीखरा, के.के. ब्रजपुरिया, अखलेश खरया, राकेश खरया, कपिल गुप्ता और विद्यालय के कक्षा 12वीं टॉपर एवं NEET चयनित छात्र शुभ सोनी शामिल रहे।
निर्णायक मंडल में शामिल थे: गायक व म्यूज़िक डायरेक्टर मनु खरे, मेहनाज़ खान, शैलेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, खुशबू रैकवार, राज गुप्ता, नृत्य प्रशिक्षिका निहारिका गोस्वामी, डॉ. सुप्रिया गुप्ता तथा कामिनी राजपूत, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। मनु खरे द्वारा प्रस्तुत विविध गायन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।फादर्स डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड चाइल्ड स्टार माही सोनी (मुंबई) एवं होनहार छात्रा पारुषी त्रिपाठी द्वारा पिता को समर्पित भावनात्मक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
सोनिया डांस क्लास के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा और खाटू श्याम पर आधारित नृत्य नाटिकाओं ने मंच को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। अन्य नृत्य प्रस्तुतियों में सोनिया डांस क्लास से जानवी पटेल, मीरा कुशवाहा, सुमित कुशवाहा, लवेंद्र पटेल, नक्ष गुप्ता, सान्वी भार्गव (श्री बालाजी डांस क्लास), दिशा नायक, मान्या पटेरिया और माही सोनी के भाई-बहन ने दर्शकों खूब तालियाँ बटोरी। अनंत पाण्डेय द्वारा बनाई गई चार्ली चैपलिन की पेंटिंग अत्यंत सराहनीय रही, वहीं वैदेही मिश्रा की गायन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लकी ड्रा में सान्वी भार्गव विजेता रहीं, जिन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए। साथ ही विशिष्ट अतिथियों एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे दर्शक घर बैठे भी इस भव्य आयोजन का आनंद ले सके।
इस आयोजन को सफल बनाने में ऑफिस सुपरिंटेंडेंट सुषमा दुबे के साथ मीनाक्षी शुक्ला, शोभा जैन, सीमा अहिरवार, रेशु अरजरिया, समीक्षा तिवारी, मोहिनी खरे, मुस्कान, अरविंद तिवारी, मुकेश कुमार एवं राजकुमार अनुरागी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षिका संध्या श्रीवास्तव द्वारा किया गया।