मध्यप्रदेशछतरपुरलवकुशनगरसागर संभाग

SP अगम जैन ने लवकुशनगर कांड के आरोपियो पर 10 हजार का इनाम घोषित किया

छतरपुर। जिले के लवकुश नगर क्षेत्र के शुमेड़ी गांव में हुए गोलीकांड में अब तक लगभग 11 को हत्या के प्रयास और अपहरण और गोलीबारी की धाराओं में आरोपी बनाया गया।वहीं आरोपियों पर 10,000 का इनाम घोषित, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 संदिग्ध आरोपी राउंडअप, घटना में उपयोग हुई बॉलरों और कई मोटरसाइकिलें जप्त। पुलिस की 5 अलग अलग टीमें आरोपियों की तलाश में, 25 से ज्यादा ठिकानों पर दविश हुई, और भी जारी, इधर मप्र की राजनीति भी गरमाई, PCC चीफ जीतू पटवारी और मप्र कांग्रेस ने घटना के वायरल वीडियो अपने सोशल सोशल मीडिया पर शेयर किए।

घटना का कारण-
सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि उक्त महिला का मुख्य आरोपी से कई सालों से अवैध सम्बन्ध और प्रेम प्रसंग था जिसका पता पति को चलने के बाद वो उसे अपने गांव ले आया, लेकिन बात और बिगड़ गई और आज दोपहर अपने एक दर्जन गुंडों के साथ उसका आशिक गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुए सारे आम अपनी माशूका और उसके बच्चे को जबरन उठा ले गया। लेकिन मामले का हल्ला होने के बाद आरोपियों ने महिला और उसके बच्चे को कुछ दूर लेजाकर छोड़ दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है।

Related Articles

Back to top button