झोला छाप डाक्टर और झाडफूक वाले हो जाए सावधान सर्पदंत मामलो को सीधे पहुचाए स्वास्थ्य केंद्र

एसडीएम के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित, जहरीले जिवो के काटने पर तुरन्त उपचार जरूरी महेश मंडलोई
कटनी। विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम महेश मंडलोई ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा की बरसात के मौसम मे सर्पदंत काटने व जहरीले किडे काटने की घटनाएं देखी जाती है जिनमे कई बार लापरवाही की बजह से मरिज की मृत्यु हो जाती है।

सर्पदंत की घटना होते ही लोग डरे घबराए नही बल्कि शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पहुचे न की छोला छाप डाक्टरो से इलाज कराए न ही झाडफूक मे समय गवाए। एसडीएम महेश मंडलोई ने साफ तौर पर जानकारी देते हुए कहा की शासन के आदेश प्राप्त है की अगर सर्पदंत मामला किसी झारफूक या झोलाछाप डाक्टरो की बजह से बिगड़ता है या मृत्यु होती है तो ऐसे व्यक्ति पर अपराधिक मामला दर्ज हो सकता है। एसडीएम ने डाक्टरो को आदेशित किया की गाव गाव आषा कार्यकर्ताओं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एएनएम आदी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए लोगों को जागरूक करे ताकि कोई भी सर्पदंत मामले से किसी की मृत्यु न हो।
वही विजयराघवगढ़ बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार ने कहा की आषा कार्यकर्ताओं आगनवाड़ी कार्यकरता सहायिकाओ एएनएम आदी के माध्यम से गाव गाव मे लोगों को जागरूकता किया जा रहा है ताकि लोग झारफूक के चक्कर मे न आए और वह तुरंत उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचे हमारी टीम समय पर सर्पदंत से पिढित मरिजो को बचाने मे सक्षम है। प्रशासनिक व्यवस्था आज के दौर मे चुस्त दुरुस्त है। डाक्टर विनोद कुमार ने यह भी कहा की इलाज के नाम पर ग्रामीण छेत्र के लोग स्थानीय झोलाछाप डाक्टरो से इलाज करा मामले की बिगाड लेते है। इलाज सही समय पर व सही जगह पर न होने की बजह मरिज के अंदर जहेर अधिक असर कर जाता है अंततः केस बिगड़ने के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र पहुचते है और बाद मे हम डाक्टरों का विरोध होता है इस लिए प्रचार-प्रसार अधिक पैमाने मे कराया जा रहा है लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं की कोई भी घटना दुर्घटना के पश्चात मरिज को बचाया जा सके। इस बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी व अंय विभाग के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)