मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
पौधा रोपण कर मनाया गया हरियाली महोत्सव

सागर@पीएल पटेल रिपोर्टर। गढ़ाकोटा नगर मे आज दिनांक 1 जुलाई 2025 मंगलवार नगर के संदीपनी सी एम राईज विद्यालय में हरियाली महोत्सव के उपलक्ष में प्राचार्य ठाकुर, जयकांत खरे मुख्य लेखपाल हरगोविंद साहू प्रधान अध्यापकएवं समस्त शाला परिवार ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया।












