मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

छतरपुर। शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कक्षा 12वीं में रूपेंद्र साहू (बायोलॉजी) 94 प्रतिशत अंक, शीहान खान (बायोलॉजी) 93 प्रतिशत, मुस्तफ़ा रज़ा (मैथ्स) 91 प्रतिशत, शुभ सोनी (बायोलॉजी) 91 प्रतिशत, हिर्देश अहिरवार (मैथ्स) 91 प्रतिशत, संयोगिता द्विवेदी (बायोलॉजी) 90 प्रतिशत एवं रोशन अहिरवार (मैथ्स) 90 प्रतिशत, संजू प्रजापति (मैथ्स) 90 प्रतिशत, अभिराज शिवहरे (कॉमर्स) 90 प्रतिशत कक्षा 10वीं में कनकप्रभा नायक ने 95 प्रतिशत, कान्हा मातेले 93 प्रतिशत, प्रिंस साहू ने 91 प्रतिशत, सान्वी रावत ने 90 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों को संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव नगरिया एवं प्राचार्या श्रीमती ख्याति चतुर्वेदी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस विशेष अवसर पर अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण को बच्चों के लिए अविस्मरणीय बताया और संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन का सदैव यह प्रयास रहा है कि छात्र केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि नैतिक और सामाजिक स्तर पर भी प्रेरित हों। संस्था के संचालक ने इस अवसर पर कहा कि, “सफलता का अर्थ केवल ऊँचे पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि पर्यावरण, समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना और उन्हें निभाना ही सच्ची सफलता का प्रतीक है।” ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को नई ऊर्जा, दिशा और प्रेरणा प्राप्त होती है, जो उन्हें श्रेष्ठता की ओर अग्रसर करती है।

Related Articles

Back to top button