छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
अरविंद पटैरिया के चुनाव अभियान नें पकड़ा जोर, अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते नज़र आ रहे है पटेरिया
शिवसेना प्रत्यासी के फार्म वापिस लेने के बाद एक बार फिर अरविंद्र पटैरिया की गाड़ी ने स्पीड पकड़ी है

राजनगर। जहाँ एक और भाजपा की आपसी कलह के कारण अरविंद पटैरिया को कमजोर और घासीराम को मजबूत प्रत्यासी मान कर सीधी फाईट नातीराजा मानी जा रही थी। लेकिन अब पासा पलटता नजर आ रहा है। अरविंद्र पटैरिया दमदार और पहले नंबर के प्रत्यासी माने जा रहे है। साथ ही अरविंद्र पटैरिया के पुत्र की मासूमियत भी लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। शिवसेना प्रत्यासी सहित अन्य भाजपा नेताओं के सहयोग से अरविंद्र पटैरिया अब मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे है।
क्योंकि अरविंद पटेरिया में पांच वर्षो में जो राजनगर को सांसद वीडी शर्मा के सहयोग से दी हैं वह आजादी के बाद आज तक राजनगर विधानसभा को नहीं मिली थी जो आज विकास दिख रहा हैं।











