कांग्रेस प्रत्याशी चरन सिंह यादव के पक्ष में बना माहौल, भाजपा प्रत्यासी बब्लू शुक्ला की बढ़ी मुश्किलें, फार्म बापसी के अब पलटा राजनीति का समीकरण, हो सकता है बबलू का भारी नुकसान

बिजावर। जहां एक ओर विधानसभा चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुंच रहा हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में बागियों ने एक पार्टी का दामन छोड़ दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी रखा है। तो वही बिजावर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रेखा यादव ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। और निर्दलीय प्रत्याशी भुवन विक्रम सिंह केसू भैया ने अपना नामांकन पत्र वापिस लेकर कोंग्रेस प्रत्याशी चरन सिंह यादव से अपना हाथ मिलाकर भाजपा प्रत्यासी बब्लू शुक्ला के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
पहले इन दोनों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर बिजावर विधान सभा में चुनाव चतुरकोडी मुकाबला दिखाई दे रहा था पर अब यह मुकाबला सीधा कोंग्रेस ब भाजपा और बीएसपी प्रत्याशी के बीच सिमट कर रह गया है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुकाबला जो भी हो पर जिस तरह भाजपा प्रत्यासी बब्लू शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय जो जनता का विश्वास मिलता नजर आ रहा था वह अब कमजोर दिखाई दे रहा है एक ओर जहां सपा प्रत्याशी रेखा यादव मैदान में थी तो यह लग रहा था कि यादव वोट दो खेमे में जा सकता था पर अब यह वोट कांग्रेस के पाले में जाता नजर आ रहा है और उससे बडी बात यह है कि भुवन विक्रम सिंह केसू भैया ने जो दामन कांग्रेस के साथ थामा है उससे यह साबित हो रहा है कि बिजावर विधान सभा क्षेत्र का सेहरा कांग्रेस प्रत्याशी चरन सिंह यादव के सिर चढ़ नजर आ रहा है।











