बड़ी खबर: अब मुख्यमंत्री लिखेंगे वन मुख्यालय में पदस्थ पीसीसीएफ और हॉफ की सीआर

भोपाल@रवि गुप्ता। वन मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पीसीसीएफ और वन बल प्रमुख यानि हॉफ की सीआर अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लिखेंगे। वहीं एपीसीसीएफ की सीआर अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल लिखेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में वन विभाग ने आईएफएस अधिकारियों की सालाना परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट लिखने के संबंध में नये निर्देश जारी किए है।

गौरतलब है कि वन अधिकारियों की सीआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 21 मई 2025 को एक आदेश जारी किया था। उस आदेश के परिपालन में मध्यप्रदेश में वन विभाग ने आईएफएस अधिकारियों की वार्षिक सीआर लिखने के संबंध में निर्देश जारी किए है। सीआर लिखने के संबंध 29 जून 2024 को जारी पूर्व आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
वन विभाग के उप वन मंडल अधिकारी, वन संरक्षक क्षेत्रीय, वन मंडल अधिकारी उत्पादन, उपसंचालक टाइगर रिजर्व, उप वन संरक्षक न्यायालय प्रकरण, संचालक वन विहार, उप वन संरक्षक रेंजर्स कॉलेज, वन संरक्षक कार्ययोजना, सीसीएफ क्षेत्रीय, सीसीएफ सामाजिक वानिकी, एफडी टाइगर रिजर्व, वन विहार, सीसीएफ कार्य आयोजना, प्राचार्य रेंजर्स कॉलेज, एप वन संरक्षक मुख्यालय, वन संरक्षक सीसीएफ मुख्यालय की सीआर वन बल प्रमुख लिखेंगे।











