रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार: रिटायर्ड DSP को पत्नी और बेटों ने मिलकर की मारपीट

रस्सी से बांधा पैर पकड़ कर घसीटा, ATM कार्ड-मोबाइल छीना, वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 62 वर्षीय रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटों ने मिलकर मारपीट की। यहां पारिवारिक विवाद और रिटायरमेंट के पैसों के विवाद में पहले तो उन्हें पीटा गया, फिर पैर रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा गया। इस दौरान एक बेटा उनके सीने पर बैठ गया और दूसरा पैर पकड़कर घसीटने लगा। पड़ोसियों ने विरोध किया तो परिजन रिटायर्ड डीएसपी का मोबाइल और एटीएम कार्ड छीनकर वहां से फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं। फिलहाल मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।

रिटायरमेंट के पैसों को लेकर विवाद-
रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला यह मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव से सामने आया है। यहां सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को रिटायरमेंट में मिले लाखों रुपयों के लिए उनका परिवार दुश्मन।











