छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

व्यापारियों का शोषण न होने दिया और न ही होने देंगे: आलोक चतुर्वेदी

शहर भ्रमण के बाद गल्लामण्डी में हुआ कार्यालय का शुभारंभ, कांग्रेस प्रत्याशी का शहर के कई स्थानों पर भव्य स्वागत

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने शनिवार को शहर के बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में वे हमेशा व्यापारियों के सुझावों के साथ क्षेत्र में काम करते रहे हैं, उनके विरूद्ध किसी भी तरह का अत्याचार और शोषण न तो होने दिया और न ही कभी होने देंगे।

उन्होंने कहा कि व्यापारी हमारे समाज की मजबूत ताकत होते हैं लेकिन भाजपा ने इन व्यापारी भाईयों के लिए कोरी घोषणाओं के अलावा कोई काम नहीं किया। गल्लामण्डी, चौक बाजार क्षेत्र में 20 साल से व्यापारी वर्ग और यहां आने वाले हजारों ग्राहक सार्वजनिक शौचालय के लिए परेशान थे, हमने अपने कार्यकाल में 4 स्थानों पर इन सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कर 20 वर्ष पुरानी मांग को पूरा किया था। उन्होंने कहा कि छतरपुर के बाजार को और विकसित एवं सुविधाजनक बनाने के लिए मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है। यदि सरकार बनती है तो हम शहर के बाजार क्षेत्र की दशा और दिशा बदल देंगे। आलोक चतुर्वेदी ने आरोप लगाए हैं कि आज भाजपा के नेताओं के पास गुण्डों की फौज है, ये गुण्डे सभ्य समाज के लिए खतरा बने हुए हैं, कई व्यापारियों की जमीनों और दुकानों पर खुलेआम कब्जे करने की कोशिशें की जा रही हैं और इन गुण्डों को भाजपा नेताओं का खुला संरक्षण होता है।

उन्होंने कहा कि आज व्यापारी समाज नेताओं के जबरन कब्जे, उधारी और दबंगई से परेशान है लेकिन आपके इस जनसेवक ने कभी न तो व्यापारियों को सताया है और न ही किसी को सताने की इजाजत दी है। आलोक चतुर्वेदी ने शनिवार की सुबह शहर के वार्ड नं. 28 एवं 29 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तो वहीं गल्लामण्डी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। तदोपरांत वे तलवापुरवा, गंगायच, बरायचखेरा, थरा, राधेपुर ग्रामों में जनसंपर्क करने पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button