श्रमदान कर मतदान केन्द्रों को साफ स्वच्छ बनाया: मतदान केन्द्रों को स्वच्छ सुन्दर बनाने अधिकारी कर्मचारी ने किया श्रमदान
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों को बनाया जा रहा स्वच्छ सुन्दर मतदाता

छतरपुर। छतरपुर जिले में विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आओ बनाये मतदान केन्द्र स्वच्छ एवं सुन्दर थीम पर केन्द्रों को स्वच्छ, सुन्दर और सुविधाजनक बनाया जा रहा है, ताकि अधिक उम्र के महिला, पुरूष एवं पीडब्ल्यूडी वोटरर्स आसानी से वोट डाल सकें। साफ स्वच्छ मतदान केन्द्र होने पर आने वाले मतदाताओं के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित होगा।
महिला पोलिंग बूथ, आदर्श पोलिंग बूथ सहित सभी केन्द्रों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. के निर्देशन में शनिवार को अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। इसी क्रम में मतदान केन्द्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्लास्टिक न मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि पर्यावरण को भी दूषित करता है। जिले के सटई, बिजावर, बड़ामलहरा, राजनगर, हरपालपुर, बक्स्वाहा, गढ़ीमलहरा, चंदला, नौगांव, लवकुशनगर, गौरिहार, छतरपुर एवं महाराजपुर के मतदान केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाकर अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही जरूरत अनुसार केन्द्रों की सुविधाओं का परखा गया।