कटनी

हाट बाजार मे रोड निर्माण का भूमि पूजन, नगर विकास प्रारंभ

विधायक के मार्गदर्शन पर नगर अध्यक्ष ने 24 लाख की रोड का भूमि पूजन किया

कटनी@शेरा मिश्रा। विजयराघवगढ़ मे एक लम्बे समय से विकास की गंगा थमी हुई थी। जन प्रतिनिधियों पर भरोसा कर नगर का मतदाता अपना समर्थन देता आ रहा था किन्तु किसी ने मतदाताओं की भावनाओं व उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान नही रखा। राजेश्वरी दुवे एक घरेलू ग्रहणी महिला होते हुए इस कदर नगर के हित मे कार्य करेगी यह किसी ने कल्पना नही की थी।

राजनीति के धुरंधर नगर की बागडोर सभाले किन्तु नगर हित मे कोई कार्य नही हुए। चंद दिनो पहले नव निर्वाचित हुई महिला अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने नगर हित मे एतिहासिक कार्य कर राजनीति के खिलाडियों को चारो खाने चित कर दिया। जैसा की ज्ञात हो की नगरी चुनाव पार्षदों का हुआ था पार्षदों ने चुनाव कर नगर परिषद अध्यक्ष बनाया था। वार्ड मे किया वादा आज नगर के साथ निभा रही राजेश्वरी हरीश दुवे चुनावी मुद्दो पर राजेश्वरी दुवे ने वार्ड पार्षद के चुनाव के दौरान जो विकास का वादा किया था आज वह नगर अध्यक्ष बन कर निभा रही हैं। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर वार्ड नंबर एक हाट बाजार के रोड निर्माण का भूमि पूजन आज सभी पार्षदों अधिकारीयों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।

राजेश्वरी दुवे विकास का ताज विधायक के सर रखा-
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने भूमि पूजन के दौरान कहा की विकास कार्यों मे अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हमारे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन व सहयोग से ही पूरा होता है काफी समय से हाट बाजार की समस्या बनी हुई थी जिसका निदान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किया आज उन्ही के मार्गदर्शन पर भूमि पूजन किया गया है।





भूमि पूजन मे यह साक्षी रहे-
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे उपाध्यक्ष हरिओम वर्मन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार संता विश्वकर्मा श्रीमति सरोज चौधरी श्रीमति सीता चौधरी श्रीमति कल्पना बलराम सोनी बलराम गुप्ता श्रीमति शकीना बानो श्रीमति दुर्गा देवी बर्मन अमृत लाल कोल मो०. सफीक गीतानारायण खटीक तथा नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button