कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा नें लवकुशनगर एवं खजुराहो में उनकी धर्मपत्नी महारानी श्रीमती कविता सिंह महारानी का क्षेत्र में तूफानी दौरा

छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र से के लगातार तूफानी दौरे में भारी भीड़ उमड़ रही है जिसमें युवा वर्ग के साथ-साथ मातृशक्ति एवं बुजुर्गों की चौपाल के माध्यम से संबोधन के दौरान विशेष उपस्थिति देखी जा रही है राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा के इस तूफानी दौरे में आज विधानसभा क्षेत्र मे शुक्रवार को लवकुशनगर सहित ग्रामों में पिपरी,ज्योराहा ,बैतालीपुरवा,किशनपुर,थुराठी सहित अनेक ग्रामौं में लोगों से जनसंपर्क कर उनका समर्थन मांगा एवं चौपाल के माध्यम से संबोधित भी किया।
कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई वही महारानी कविता सिंह ने खजुराहो के वार्डों में ललगुवा के आसपास में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा महारानी को अपने बीच प्रकार महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वें जहां से भी निकली महिलाएं घर से बाहर निकाल कर उनसे ऐसे मिली जैसे वें उनके परिवार की सदस्य हो महिलाओं का अपनापन पाकर महारानी बेहद खुशी हुई