मध्यप्रदेशभोपाल संभागराजनैतिक
भाजपा नें 35 कार्यकर्ताओं को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करने पर 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 में 35 कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया एवं चुनाव लड़ा है। जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा उपरोक्त कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। जिसमे छतरपुर जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं राजनगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डॉ घासीराम पटेल बड़ामलहरा से निर्दलीय प्रत्यासी करण लोधी, टीकमगढ़ से के.के श्रीवास्तव, दमोह से शिवचरण पटेल, पन्ना जिले के गुनौर से श्रीमती अनीता बागरी, निवाड़ी से नंदराम कुशवाह सहित अन्य मुख्यरूप से शामिल है।