डीआईजी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया गया वार्षिक निरीक्षण

सिंगरौली@पु.पीआरओं। आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक, रीवा क्षेत्र रीवा श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का भ्रमण कर दस्तावेजो का अवलोकन किया गया। इस क्रम में हेल्प डेस्क, स्टेनो शाखा, ओ.एम. शाखा, रीडर शाखा, समंस वारंट शाखा, स्थापना शाखा, अवकाश शाखा, रिकार्ड शाखा, डी.सी.आर.बी. शाखा, शिकायत शाखा, जिला विशेष शाखा का निरीक्षण कर रजिस्टरों के संधारण, रख-रखाव एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया।

वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते, प्रशिक्षु डी.एस.पी. सुश्री रोशनी कुर्मी, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।











